हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की नाको झील 12000 फीट में “लंबे ट्रैक स्पीड स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर में अधिकतम आइस स्केटर्स की भागीदारी और उच्चतम ऊंचाई पर चैंपियनशिप” को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की 12000 फीट ऊँचाई स्थित नाको झील में “लंबे ट्रैक स्पीड स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर में अधिकतम आइस स्केटर्स की भागीदारी और उच्चतम ऊंचाई पर चैंपियनशिप” विश्व रिकॉर्ड मिला। किन्नौर और हिमाचल के लिए गर्व का क्षण बताते हुए नाको गाँवँ के ऑफिसियल एफबी पेज पर उपरोक्त जानकारी साझा करते हुए उन्होंने स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन को हार्दिक बधाई दी है।

MomentOfPride