हम सता सुख भोगने नहीं व्यवस्था परिवर्तन को आए हैं।विपक्षी दल बीजेपी झूठ के बल राजनीति करना चाहती है,उन्हें शोभा नहीं देता।जो सूची इनके मंत्रियों की हमारे पास दिन प्रतिदिन आ रहीं है कि पाँच साल इन्होंने क्या किया ?उस पर भी गौर किया जा रहा है । हमारी सरकार किसानों, मज़दूरों ,बेरोज़गारों के लिए रोज़गार नीति लाने की सेवा में लगातार आगे बढ़ रही हैं..सीएम। सदन में सीएम ने विपक्ष के वाकआउट पर ऐसे तीखे तेवर दिखाए।

IBEX NEWS,शिमला।

विपक्ष के वाकआउट पर सीएम ने ली चुटकी। अभी तो अँगड़ाईं हैं आगे बड़ी लड़ाई है।बेरोज़गारों को मेरिट और पारदर्शिता आधार पर नौकरियाँ मिले। योग्य को स्वरोज़गार। पूर्व सरकार में एक कि बाद एक धाँधलियाँ हुई और सरकार चुप रही। हम सता सुख भोगने नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आये हैं।डेनॉटिफ़िकेशन के मामले पर विपक्ष के बिदकने ,वाकआउट के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने मंत्री हर्ष वर्धन द्वारा लाए गए निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए हिमाचल प्रदेश की जनता को आश्वासन दिये।