हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर सोमवार शाम ताजा बर्फबारी हुई गई इससे हिमाचल में ठंड लौट आई है।सोमवार को हुई भारी बारिश में ऐसा समा रहा जैसे बरसात का मौसम आ गया हो।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर सोमवार शाम ताजा बर्फबारी हुई गई इससे हिमाचल में ठंड लौट आई है और सोमवार को हुई भारी बारिश में ऐसा समा रहा जैसे बरसात का मौसम आ गया हो।

शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा समेत खड़ापत्थर, चौपाल के खिड़की में बर्फ की मोटी चादर बिछी है। वहीं, सिरमौर के चूड़धार में 6 इंच तक हिमपात दर्ज किया गया। ताजा हिमपात के बाद अपर शिमला में सड़कों पर गाड़ियों की फिसलन भी शुरू हो गई है। उधर, चंबा, पांगी, भरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।

ताजा हिमपात के बाद प्रदेश में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर बाद शिमला में अच्छी बारिश हुई और दिन में ही अंधेरा छाया रहा और कई इलाकों ने ओलावृष्टि भी हुई हैं।