हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश में 1 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है।

Listen to this article

हिमाचल के अधिकतर ऊँचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश में 1 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है।मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है। 31 मार्च के लिए इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

WhatsApp Group Join Now