हिमाचल में देसी शराब के दाम पांच से 20 रुपये तक बढ़ गए हैं। शराब के बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे।राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 1 अप्रैल से देसी शराब के सभी ब्रांड की एक बोतल का दाम 230 रुपये तय किया गया है। आधिया 120 और पव्वा 60 रुपये में मिलेगा।

Listen to this article


 IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में देसी शराब के दाम पांच से 20 रुपये तक बढ़ गए हैं। शराब के बढ़े हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे। इस बाबत राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 1 अप्रैल से देसी शराब के सभी ब्रांड की एक बोतल का दाम 230 रुपये तय किया गया है। आधिया 120 और पव्वा 60 रुपये में मिलेगा।

चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बोतल के दाम 210 रुपये, हॉफ का 110 और पव्वा का 55 रुपये था। 


अब प्रति बोतल उपभोक्ताओं को 17 रुपये सेस यानी उपकर देना पड़ेगा।पहले प्रति बोतल सात रुपये का सेस चुकाना पड़ता था। इस बार सरकार ने मिल्क सेस के नाम पर 10 रुपये अतिरिक्त सेस लगाया है। इस संबंध में कांग्रेस सरकार की ओर से आबकारी नीति अधिसूचित हो चुकी है।  

अंग्रेजी व देसी शराब, बीयर, वाइन और विदेशी शराब पर मिल्क सेस लगाया गया है। इसके अलावा गोधन विकास निधि के लिए प्रति बोतल 2.50 रुपये सेस लगाया है।

बॉक्स

प्रति बोतल 1.50 रुपये का सेस कर एवं आबकारी विकास फंड के नाम पर लिया जाएगा। दो रुपये प्रति बोतल सेस पंचायतीराज संस्थाओं को जाएगा। एक रुपया सेस स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस सेवाओं के लिए मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now