प्रदेश के जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में एक डंपर कुर्पण नदी में गिर गया है। हादसे में डंपर में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड CNC पहुंचाया। केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

 प्रदेश के जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में एक डंपर कुर्पण नदी में गिर गया है। हादसे में डंपर में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड CNC पहुंचाया। केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, हादसे की जानकारी लोगों ने दी। मंगलवार रात को बागीपुल नामक स्थान पर एक डंपर HP35A-3567 अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क से उतरकर नीचे कुर्पण नदी में जा गिरा। हादसे में डंपर में सवार तीनों लोग मौके पर ही मारे गए।

तीनों मृतक कुल्लू के ही रहने वाले

बॉक्स
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चालक रंजय पाल उर्फ मीन्टू पुत्र मोती राम निवासी मोईन उप तहसील निथर जिला कुल्लू, 25 वर्षीय अंकित पुत्र शिशुपाल निवासी मोईन उप तहसील निथर जिला कुल्लू, 38 वर्षीय गुड्‌डू राम पुत्र मोती राम निवासी झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने निरमंड पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्तियों के शवों को लोगों की सहायता से बाहर निकाला।

WhatsApp Group Join Now