…. यूजीसी पे स्केल लागू नहीं करने पर प्रदेश भर के कॉलेजों के साथ आरकेएमवी में भी हो रहा है विरोध।
IBEX NEWS, शिमला
हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ के आह्वान पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के शिक्षक भी बीते कई रोज से भूख हड़ताल पर है।वीरवार को इस कड़ी में शिक्षक ने भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताया है।
हालांकि इस दौरान परीक्षा ड्यूटी भी दे रहें हैं।वर्ष 2016के जनवरी माह से देय नए पे स्केल की मांग को लेकर कालेज के प्रोफेसर धरने पर है। हालांकि यूजी की कक्षाएं इस दौरान जारी है।
इनका कहना है की करीब 6बार हिमाचल के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पे स्केल लागू करने की मांग उठाई। कोरे आश्वासन ही सरकार से इस संबंध में मिले।आरोप है की सरकार पूरे मामले पर मूक बनी है।भाजपा शासित राज्यों में वर्ष 2018 से ही यूजीसी नियमों को लागू किया गया हैं। हिमाचल में नया वेतनमान लागू न करने प्राण हररोज 12:30से1:30बजे तक प्रोफेसर भूख हड़ताल के माध्यम से अपना रोष दर्ज करा रहे है।