IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बेटी बलजीत कौर को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी से सफलता पूर्व रेस्क्यू कर लिया गया है।बलजीत कौर को हेलीकॉप्टर के जरिये अन्नापूर्णा बेस कैंप पर लाया गया है और यहां से उसे अब काठूमांडे ले जाया जाएगा।अन्नापूर्णा एक्सीडिशन टीम की तरफ बलजीत कौर को रेस्क्यू किया गया है। अपने बयान में अन्नापूर्णा एक्सीडिशन टीम ने कहा कि बलजीत कौर को रेस्क्यू कर लिया गया है।यहां से उसे अब काठूमांडे ले जाया जाएगा। अन्नापूर्णा एक्सीडिशन टीम की तरफ बलजीत कौर को रेस्क्यू किया गया है।अपने बयान में अन्नापूर्णा एक्सीडिशन टीम ने कहा कि बलजीत कौर को रेस्क्यू कर लिया गया है।
बॉक्स
mountain girl गेट वेल सून…..सीएम हिमाचल प्रदेश।
मैं साहसी, निर्भीक, कुछ अलग करने का माद्दा रखने वाली “Mountain Girl”, बलजीत कौर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रदेश के जिला सोलन के अंतर्गत सायरी क्षेत्र की निवासी बलजीत कौर उत्तर-मध्य नेपाल में गंडकी प्रांत के अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला में लापता हो गई थी। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। कौर की उपलब्धियां और बहादुरी देश व प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है ….सीएम एचपी।