IBEX NEWS,शिमला।
राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना 21 सूत्रीय चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें शहरवासियों को हर महीने 40 हजार लीटर तक मुफ्त पानी देने और कूड़े के बिल आधा करने का वायदा किया गया है। साथ ही शहर में एक निगम, एक टैक्स प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई है।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप और निगम चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए विधायक सुखराम चौधरी ने दृष्टिपत्र नाम से पार्टी का यह घोषणा पत्र जारी किया। दावा किया कि भाजपा शासित नगर निगम का पांच साल का कार्यकाल कांग्रेस के पिछले 25 साल के कार्यकाल पर भारी रहा हैपिछले पांच साल में शहर में इतने काम किए गए हैं जितने पिछले 25 साल में नहीं हुए। शहर में सड़कें चौड़ी हुईं, फुटपाथ बने, नए पार्क और पार्किंग तैयार हुए, एस्केलेटर लग रहे हैं और ढली में नई टनल भी तैयार हो रही हैशहर का पांच साल में कायाकल्प हुआ है और अब इन्हीं कामों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी। घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं, उन्हें जनता के बीच रखा जाएगा। नगर निगम में दोबारा सरकार बनने पर इन्हें पूरा भी किया जाएगा।
बॉक्स
घोषणा पत्र में किए गए हैं ये वायदे
- 40 हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी मिलेगा।
- एक निगम, एक टैक्स प्रणाली लागू होगी, कूड़ा बिल 50 फीसदी कम करेंगे।
- हर वार्ड/मोहल्ले में सुलभ शौचालय बनेगा।
- हर मोहल्ले में पार्किंग होगी।
- दो बिस्वा जमीन पर बने ढारामालिकों को ‘जहां ढारा, वहीं मकान’ मिलेगा।
- खतरनाक पेड़ों को समयबद्ध ढंग से हटाने का अधिकार निगम को होगा।
- बिजली की तर्ज पर बिना एनओसी पानी के कनेक्शन मिलेंगे।
- शहर में एक दुकान, एक यूनिट की व्यवस्था लागू होगी। एक ही लाइसेंस होगा।
- शहर में नशामुक्ति के खिलाफ जन आंदोलन चलाएंगे।
- हर वार्ड के हर मुहल्ले में ओपन जिम बनेंगे।
- पूरे नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
- आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए बनेगी टास्कफोर्स।
- नए रैन बसेरा और लेबर हॉस्टल बनाने का प्रयास करेंगे।
- शहर में विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस का निर्माण होगा।
- सोलर सिस्टम को बढ़ावा, भवनों के छतों पर सोलर पैनल सब्सिडी आधार पर लगाएंगे।
- दाड़नी के बगीचे में सब्जी मंडी, अनाज मंडी का काम पूरा करेंगे।
- सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाएगा।
- वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवियों की समिति बनेगी, विकास कार्यों के लिए देगी सुझाव।
- 1546 करोड़ की ‘पर्वतमाल योजना’ यानि रोपवे को लागू करेंगे।
- हर वार्ड में एंबुलेंस रोड बनाएंगे।
- शहर में सभी ‘फायर हाईड्रेंटस को क्रियाशील करेंगे।