हिमाचल के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकार ने राहत दी है। इनकी सेवाएं 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं। इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकार ने राहत दी है। इनकी सेवाएं 30 जून तक बढ़ा दी गई हैं। इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन निर्देशों के अनुसार कोविड19 प्रबंधन के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स पर रखे गए कर्मियों की सेवाएं 30 जून 2023 तक जारी रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी, डीडीयू समेत पूरे प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 1891 कर्मचारियों की कोरोना काल में तैनाती की थी। इनमें स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अलावा अन्य श्रेणी के कर्मी शामिल थे।31 मार्च को इनका कार्यकाल खत्म हो गया था। आईजीएमसी शिमला समेत शहर में अन्य जगह लगे कर्मी काम से नहीं निकाले गए थे। इनसे पहले की तरह काम लिया जा रहा था लेकिन प्रदेश में विभिन्न जगह कर्मियों को काम से निकाल दिया था।

WhatsApp Group Join Now