नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वचनबद्धता को बताते हुए बड़े वादों से पूरी तरह परहेज़ बरतते हुए शहर की जनता से 14 वायदे किए हैं तथा उन्हें पूरा करने का विश्वास दिलाया है। घोषणा पत्र सीएम सुखविंदर सिंह की तरफ से जारी किया है।
ये है कांग्रेस के वायदे।
1. क्लीन ग्रीन व सुव्यवस्थित शिमला शहर
शिमला शहर को हरा-भरा व सुन्दर बनाया जाएगा। प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘‘हरित शिमला’’ के अन्तर्गत मौजूद पेड़-पौधों के बचाव के साथ-2 खाली पड़े स्थानों पर नए पौधारोपण को प्रमुखता दी जाएगी ताकि शिमला शहर हरा-भरा व सुन्दर बने। सुव्यवस्थित शहर व भवन निर्माण सरलीकरण के लिए वर्ष 2017 से पहले जमा नक्शों को प्रमुखता से सुलझाया जाएगा तथा नए भवनों के निर्माण में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रक्रिया का भी सरलीकरण करेंगे। जैसा कि हाल ही में ‘‘ऐटीक’’ की ऊंचाई बढ़ाकर उसमें गृह सुविधा दी है। नगर निगम में शामिल किए क्षेत्र में बने बहुमंजिला भवनों को नियमित करने के लिए उचित कदम उठाएंगे तथा पुराने भूमि अधिकारों की पुनः बहाली की जाएगी। नगर निगम शिमला में नए सम्मिलित हुए क्षेत्रों में दोहरी टैक्स प्रणाली को एकल टैक्स व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। नगर निगम शिमला में नये सम्मिलित हुए क्षेत्रों में रह रहे लीज-होल्डर्ज बाशिंदों को फ्री होल्डिंग व्यवस्था में सम्मिलित कर उन्हें मालिकाना हक दिलाया जाएगा तथा शहर में 1971 से पहले रह रहे गैर कृष्क लोगों को अपना घर बनाने के लिए शीघ्र ठोस नीति बनाई जाएगी।
2. निर्विघ्न स्वच्छ जल आपूर्ति
पानी की गुणचता को बनाने के लिए विश्वस्तरीय यूवी पद्धति के आधार पर हर वार्ड में आधुनिक तकनीक से निर्विघ्न स्वच्छ जल आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। हर उपभोक्ता को बिजली मीटर की तर्ज पर बिना एनओसी के पानी का कनैक्शन देने का प्रावधान किया जाएगा।
3. पार्क, पार्किंग व सामुदायिक केन्द्र
प्रत्येक वार्ड में सुन्दर पार्क का निर्माण किया जाएगा जहां पर सरकारी भूमि उपलब्ध होगी। जहां भूमि उपलब्ध हो उस वार्ड में सामुदायिक केन्द्र स्थापित किए जाएंगे ताकि उस क्षेत्र की जनता को सामाजिक व अन्य किसी भी प्रकार के आयोजन को करवाने के लिए बाहर न जाना पडे़। प्रत्येक वार्ड में जगह की उपलब्धता के अनुसार रियायती दर पर रिहायशी पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएंगे ताकि उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सस्ती दर पर अपनी गाड़ी पार्क करने की सुविधा मिल सके। व्यवसायिक पार्किंग को बनाने के लिए भी प्रत्येक वार्ड में जगह की उपलब्ध्ता के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी।
4. नशा मुक्ति की ओर कदम
युवाओं में बढ़ते नशे को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार ने विशेष कदम उठाये हैं तथा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने व अपराधियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
5. एम्बुलैंस मार्ग व सुचारू सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था
प्रत्येक वार्ड में एम्बुलैंस मार्ग बनाने को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। हर वार्ड सें शहर के सभी अस्पतालों व अन्य चिन्हित स्थानों के लिए परिवहन निगम की टैक्सी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए ई-बसें अधिक चलाई जाएगी तथा आईएसबीटी व लोकल बस अड्डों से नगर निगम की परिधि के अन्दर ई-रिक्शा सुविधा सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए बेरोजगार युवाओं को परमिट जारी किए जाएंगे तथा उस पर 50 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा। निजी बस ऑप्रेटरों को ‘‘ई-बस’’ तथा निजी ट्रक ऑप्रेटरों को ‘‘ई-ट्रक’’ खरीद के लिए 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपए तक का उपदान दिया जाएगा व निजि ऑप्रेटरों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भी 50 प्रतिशत का उपदान दिया जाएगा। शहर के अन्दर बढते यातायात को देखते हुए इससे निजात दिलाने के लिए शहर के अन्दर ‘‘रोप वे’’ का निर्माण किया जाएगा तथा तंग सड़कों को जहां सम्भव हो सके वहां पर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। नगर निगम परिधि में रात्रि बस सेवा का समय बढ़ाया जाएगा।
6. वैलनैस सैंटर
बुजुर्गों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ‘‘हैल्थ केयर वैन’’ सुविधा प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए जहां भूमि उपलब्ध हो उस स्थान पर ओल्ड ऐज होम’’ बनाए जाएंगे तथा वैलनैस सैंटर खोले जाएंगे।
7. इन्डोर स्टेडियम
युवाओं व बच्चों के लिए खेल गतिविधियों बढ़ाने के लिए इन्डोर स्टेडियम खोले जाएंगे व इसमें फिटनैस के लिए ओपन जिम भी खोला जाएगा।
8. शहरी गरीब व्यक्तियों को आवास योजना
शिमला शहर में जहाँ नगर निगम की खाली भूमि हो, वहाँ पर बेसहारा व गृहहीन गरीबों के लिए घर बनाएं जाएंगे।
9. डि-कंजशन से छुटकारा व व्यापारियों को राहत
शिमला शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस से छूटकारा पाने के लिए शिमला शहर से अनाज मण्डी, सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र, लकड़ी के डिपुओं को शहर के नजदीक उचित स्थान का चयन करने के बाद शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना काल में नगर निगम के व्यवसायिक परिसरों व दुकानों के प्रभावित व्यापारियों का किराया व गारबेज बिल माफ किए जाएंगे।
10. स्वास्थ्य क्षेत्र का विस्तारीकरण
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए शहर में मौजूद सभी पुराने औषधालयों में आधुनिक सुविधा से लैस टेस्ट लैब खोली जाएगी ताकि लोगों को नजदीक में ये सुविधा मिल सके। बेहतर शल्य चिकित्सा के लिए शिमला के आईजीएमसी में ‘‘रोबोटिक सर्जरी’’ शुरू की जाएगी तथा आपातकालीन विभाग को अपग्रेड करके एमरजेन्सी मेडिसन विभाग स्थापित किया जाएगा। इस कालेज में पैट स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसकी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आधारशीला रखी गई है।
11. महिलाओं के उत्थान के लिए कौशल विकास केन्द्र
महिलाओं के उत्थान के लिए महिला कौशल विकास सशक्तिकरण केन्द्र खोलेंगे। इन केन्द्रों में महिलाओं को अपने स्वरोजगार चलाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसके परिसर में इन प्रशिक्षित महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। कामकाजी महिलाओं के लिए उचित स्थानों पर होस्टलों का निर्माण किया जाएगा।
12. विद्युत सेवाएं
शिमला शहर में विद्युत सेवा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए बिजली की खुली तारों को भूमिगत किया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइटों व सोलर लाइटों को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
13. पर्यटन विकास
पर्यटन की दृष्टि से शिमला शहर पूरे विश्व में प्रख्यात है। इसके सौन्दर्यकरण के लिए और नई योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जाएगा तथा इसे और अधिक कारगर बनाया जाएगा ताकि पर्यटक बेहतर सुविधाओं को देखते हुए अधिक समय तक शिमला में रूके। सीटीओ चौक से बालूगंज व जाखू मन्दिर के चारों ओर बने मार्गों, रिटज से छोटा शिमला व संजौली तक साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए 24 घंटे भोजन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य स्थानों में ढाबे खुले रखे जाएंगे व रैस्टोरैंट का रात्रि समय भी बढ़ाया जाएगा। छोटे व्यापारियों को अपना कारोबार करने के लिए 50,000 रुपए तक के ऋण पर 50 प्रतिशत तक का उपदान दिया जाएगा।
14. शिक्षा सुदृढ़ीकरण व पुस्तकालय
शिक्षा में और अधिक सुधार करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। शिमला में 4 बड़े स्कूलों, जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाल पानी, पोर्टमोर, लक्कड़ बाजार व संजौली के स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी तथा यहां ‘‘इंग्लिश मिडीयम’’ शुरू किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में जहां जगह उपलब्ध हो वहां पर रीडिंग रूम, पुस्तकालय खोले जाएंगे। प्रति वर्ष शिमला में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा तथा बुक कैफे खेालने को भी प्राथमिकता दी जाएगी ताकि साहित्य व संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।