ताजा खबर। एचपी शिवा परियोजना के तहत 15 हजार बागवान परिवार होंगे लाभान्वित ।

Listen to this article


महक योजना के अन्तर्गत 1000 से अधिक किसान प्रशिक्षित

IBEX NEWS,शिमला।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां महक योजना और एचपी शिवा परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों व किसानों की हितैषी है तथा उनके कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एचपी शिवा परियोजना के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। परियोजना के पहले चरण में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फलों के लगभग 65 लाख उच्च गुणवत्ता वाले पौधों का रोपण प्रस्तावित है। दूसरे चरण में 2000 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया जाएगा तथा प्रदेश में परियोजना के तहत कुल 15 हजार बागवान परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को पौधशालाओं के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। 


इसके अतिरिक्त जगत सिंह नेगी ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में लघु प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि महक योजना के तहत विभिन्न जिलों के 1000 से अधिक किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने महक योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए योजना से संबंधित कार्य योजना को 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
बैठक के दौरान विधायक शाहपुर, केवल सिंह पठानिया ने बागवानी मंत्री से कांगड़ा के धारकंडी क्षेत्र में बागवानी विविधता को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का आग्रह किया ताकि फल व सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर, एचपी शिवा परियोजना के परियोजना निदेशक देवेंद्र ठाकुर तथा बागवानी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

WhatsApp Group Join Now