आईजीएमसी की न्यू आपीडी ऐटिक में आग।कैंटीन से भड़की, सिलेंडर फटने से लगी आग।लोगों में अफ़रा तफ़री का माहौल।टेलीमीडिसिन और डॉक्टरों के कमरों के अलावा कैंटीन इस फ्लोर पर मौजूद है। इस स्टाफ की कैंटीन में एक के बाद एक धमाके हुए है।अग्निशमन विभाग मौके पर पहुँच गई है और क़ाबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सीय संस्थान आईजीएमसी शिमला की नई ओपीडी के टैरिस पर भयानक आग लगी है। करोड़ों की लागत से बने इस भवन की इस फ्लोर पर डॉक्टरों के कमरे है और टेलीमीडिसिन विंग सहित कैंटीन है । इस कैंटीन में सिलेंडर फटने से आग भड़की बताई हा रही हैं। एक के बाद एक कई धमाके यहाँ हुए।ये कैंटीन आईजीएमसी के स्टाफ को ही केटर करती है। परिणाम स्वरूप जान को नुक़सान की खबर नहीं है और समय रहते लोग जो अभी सुबह उस मंज़िल में पहुँचे थे वे बाहर भागने में कामयाब हुए है। बिल्डिंग को ख़ाली करवाया जा रहा है। टॉप फ्लोर से आग का पता चलने के बाद से ही लोगो को बाहर किया है और ग़नीमत रही कि सुबह सुबह यहाँ रश नहीं था।

WhatsApp Group Join Now