IBEX NEWS,शिमला।
राज्य के बागवानों की एक बड़ी मांग जल्द पूरी हो सकती है। शिमला के संजौली में नगर निगम चुनाव के लिए आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से किलो के हिसाब से सेब बिक्री के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की घोषणा का संयुक्त किसान मंच ने स्वागत किया है।
साथ ही सरकार से इसे लेकर तुरंत अधिसूचना जारी करने की मांग की है। मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री पहले भी सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का एलान कर चुके हैं।
लेकिन इसे लेकर अधिसूचना जारी न होने से बागवानों, कार्टन उत्पादकों और आढ़तियों में भ्रम की स्थिति है। सेब सीजन शुरू होने को अब अधिक समय नहीं बचा है।
इसलिए सरकार को तुरंत बागवानों, कार्टन उत्पादकों और आढ़तियों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर यूनिवर्सल कार्टन को लेकर मापदंड निर्धारित करने चाहिए।
हरीश चौहान ने बताया कि साल 2014 में सरकार यूनिवर्सल कार्टन लागू करने को लेकर अध्यादेश लाई थी लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो पाई।
बाहरी राज्यों की मंडियों के आढ़तियों द्वारा टेलिस्कोपिक कार्टन में सेब मंगवाने पर बागवानों ने मांग के अनुसार पैकिंग कर सेब भेजा। इस साल इस तरह का भ्रम न रहे, इसके लिए तुरंत अध्यादेश लाकर सभी पहलुओं को स्पष्ट करने के लिए अधिसूचना जारी की जानी चाहिए।