IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के मंडी जिला के जांबाज शहीद जवान संदीप कुमार को हजारों लोगों ने बुधवार को अंतिम विदाई दी। असम के तामुलपुर में दरांग फील्ड में हुए धमाके में शहीद हुए रोपड़ू गांव के संदीप कुमार का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
भारी बारिश के बीच बुधवार को गमगीन माहौल में भाई ने शहीद को मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने सलामी दी। रिश्तेदारों के साथ शहीद की पत्नी नेहा शर्मा ने डेढ़ साल के बेटे और शहीद की मां मीरा ने बेटे को कंधा देकर घर से अंतिम विदाई दी।
रोती बिलखती मां और पत्नी को देखकर सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। अंतिम यात्रा में शहीद संदीप अमर रहे, भारत माता की जय नारों से पूरी पंचायत गूंज उठी।
जब शहीद की पार्थिव देह घर पहुंची तो पत्नी नेहा शर्मा और माता मीरा शर्मा रोते हुए बेहोश हो गईं। ग्रामीणों की मदद से शहीद संदीप की देह को पैतृक श्मशानघाट तक सैनिक टुकड़ी की निगरानी में लाया गया।
शमशानघाट पहुंचने पर सैन्य टुकड़ी ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। शहीद के छोटे भाई संजय कुमार ने मुखाग्नि दी। वह भी सेना में हैं।