Listen to this article


मनजीत नेगी/IBEX NEWS,



जिला प्रशासन द्वारा देवराज नेगी मिनी स्टेडियम कल्पा में आयोजीत अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ ।
इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला डीसी 11 व व्यापार मंडल के मध्य हुआ
डी सी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 बनाये।और प्रतिद्वंद्वी ब्यापार मंडल रिकोंगपिओ को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य रखा।
परन्तु ब्यापार मंडल की टीम लक्ष्य का पीछा करते 213 रन पर ही सिमट गई।
इस तरह लीग मैच की प्रतियोगिता की ट्रॉफी डी सी इलेवन के नाम रही।
उपायुक्त आविद हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है।ताकि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग कर सके।उन्होंने कहा कि जो युवा खेल गतिविधियों में भाग लेते है वह वह नशे की आदत से दूर रहते हैं जबकि वैज्ञानिक खोज से भी सामने आया है कि खेल मनुष्य के दिमाग को तेज करता हैं दिमाग व शरीर को नई स्फूर्ति व ताजगी देता है तथा प्रतियोगी परीक्षा की सफलता में सहायक होता है

इसी प्रकार दफ्तर के कार्य के बोझ में दबे अधिकारियों व कर्मचारियों को भी खेल नई ऊर्जा प्रदान करता है। कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी करता है।
मेंन आफ दी सीरीज उपायुक्त आविद हुसैन सादिक़ के नाम रहा। उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान 239 रन बनाए व 12 विकेट भी झटके।जबकि मेन आफ दी मैच का पुरस्कार अमित नेगी के नाम रहा।अमित नेगी ने फाईनल मैच में 14 बॉल में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 50 रन बनाए तथा 3 विकेट भी झटके।
वही विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर व उपायुक्त की धर्मपत्नी डॉ तहसीन मुश्ताक ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विक्रम विष्ट व अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply