शाबाश बेटीः बिना टयूशन दसवीं में टॉपर बनी ऑटो चालक की बेटी मानवी, ऐसे पाई कामयाबी।

Listen to this article

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कुल्लू की छात्रा मानवी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कुल्लू की छात्रा मानवी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है।

मानवी ने 99.14 फीसदी यानि 700 में से 694 अंक हासिल किए हैं। मानवी के पिता ऑटो चालक हैं। वहीं, माता निजी स्कूल में टीचर है। लगातार पढ़ाई से मानवी ने जिले के साथ प्रदेश भर का नाम रोशन किया है।

मानवी ने बताया कि मेरिट सूची में आने के लिए उसने स्कूल के अलावा घर पर भी तीन से चार घंटे पढ़ाई की है। वह रोजाना टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा की तैयारी करती रही। किसी तरह की कोचिंग और ट्यूशन नहीं ली।

कहा कि अपनी कड़ी मेहनत, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया है। मानवी ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र में विज्ञान संकाय में प्रवेश लिया है। वह शिशु रोग विशेषज्ञ बनना चाहती है।

WhatsApp Group Join Now