MANDI: चालक सुरेंद्र की बहादुरी से बची 39 सवारियों की जान, खाई तक पकड़े रखा स्टेरिंग, नहीं लुढ़कने दी बस

Listen to this article

बाद में बस नीचे जाकर रुक गई। इस दौरान चालक ने अपनी जान बचाने का प्रयास भी नहीं किया और सवारियों के लिए अपनी जान पर खेल गए। 

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के मंडी के करसोग बस हादसे में बस नीचे जाकर रुक गई। इस दौरान चालक ने अपनी जान बचाने का प्रयास भी नहीं किया और सवारियों के लिए अपनी जान पर खेल गए।

बस चालक सुरेंद्र ने स्टेयरिंग को इस तरह से पकड़े रखा कि बस को इधर-उधर नहीं जाने दिया। 300 मीटर तक कई पेड़ भी थे लेकिन बस को उन्होंने बाधा रहित क्षेत्र में ही जाने दिया।

बाद में बस नीचे जाकर रुक गई। इस दौरान चालक ने अपनी जान बचाने का प्रयास भी नहीं किया और सवारियों के लिए अपनी जान पर खेल गए।

उनको बाद में घायल अवस्था में स्टेयरिंग से ही उठाया गया और उपचार के लिए भेजा गया। वह रोजाना इसी रूट पर चलते रहे हैं और उनको इस रूट की पूरी जानकारी थी, मगर अचानक बस कैसे नीचे गिर गई इस बात के अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं हैं।

कुछ घायलों ने ब्यान दिया है कि अचानक सामने पत्थर आ जाने के कारण बस अनियंत्रित हुई है, लेकिन कई लोगों का यह भी कहना है कि वहां पर पत्थर थे ही नहीं।

आरएम होमेश ने कहा कि चालक सुरेंद्र अंतिम क्षण तक बस की सीट पर ही बैठे रहे। यह बात स्वयं सवारियों ने ही उन्हें बताई है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की रिपोर्ट बनाई जा रही है। इस घटना में पूरी जांच वर्क्स मैनेजर शिमला कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now