IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल में नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) बंद करने से नाराज डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी । मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के साथ शनिवार को संपन्न एलोपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन की जॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) की मीटिंग में सरकार की और से कहा गया कि सेवारत डॉक्टरों का NPA बंद नहीं किया गया। यह निर्णय केवल नई भर्तियों पर लागू होगा।
अभी कोई नई भर्ती नहीं की जा रही। जब डॉक्टरों की नई भर्तियां होगी उस दौरान इस निर्णय को रिव्यू किया जाएगा।
इसी तरह मीटिंग में डॉक्टरों की अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने मेडिकल कालेज, अस्पताल, डेंटल कालेज और पशुपालन विभाग में भर्ती होने वाले नए डॉक्टरों का NPA बंद करने का निर्णय लिया है।
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी कई मांगे मान ली है और कुछ को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है,जिसके बाद डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक आज से वापस ले ली गई है।
samdcot अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद ने कहा कि हम अपने छोटे भाइयों के साथ खड़े थे सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने सभी माँगों को माना है और हमारा बहुत आभार।