किन्नौर जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित किया गया विशेष योग शिविर

Listen to this article

जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर इंदु शर्मा ने आज यहां बताया कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर के चलते जिला किन्नौर में योग माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में विभिन्न क्षेत्रों और कार्यालयों में योग शिवर लगाए जा रहे है।
डॉक्टर इंदु शर्मा ने कहा की योग माह के तहत आज रिकांग पिओ सहित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में योग शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष व अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


शिवर के दौरान डॉक्टर इंदु शर्मा ने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसन करवाए और उनके महत्व की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा की योग मानव शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा की आज कल की बदलती दिनचर्या में योग का महत्व और अधिक बड़ जाता है, क्योंकि योग हमारे शरीर के साथ साथ मन और मस्तिष्क को शांति भी प्रदान करता है।

WhatsApp Group Join Now