जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू, सुनैना शर्मा द्वारा नीलामी के सम्बंध में जानकारी एवं शर्तें

Listen to this article

जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कुल्लू सुनैना शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यालय की निम्नलिखित सामग्री / अप्रयुक्त सामग्री जिसका विवरण निम्न प्रकार से है की सार्वजनिक नीलामी इस कार्यालय के परिसर में जैसे है जहां है कि स्थिति में दिनांक 13 जून 2023 को दोपहर 11.30 बजे की जाएगी- टायर (बड़ा आकार), टायर (छोटा आकार), टाइप राइटर (अंग्रेजी), टाइप राइटर (हिंदी), फैक्स मशीन तथा साइक्लोस्टाइल मशीन l

नीलामी की शर्तें निम्न प्रकार से होगी-

  1. प्रत्येक बोलीदाता के धरोहर राशि के रूपमें 500/- रू की राशि इस कार्यालय में दिनांक 13 जून 2023 को दोपहर 11:00 बजे तक नगद जमा करवानी होगी यह राशि असफल बोलीदाताओं को नीलामी की कार्यवाही के पश्चात लौटाई जाएगी जब कि सफल बोलीदाता को धरोहर राशि बिक्री की राशि में समायोजित की जाएगी।
  2. सफल बोलीदाता को उच्चतर बोली की पूर्ण राशि बोली समाप्त होने पर इस कार्यालय में नगद ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी।
  3. उच्चतर बोली की राशि जमा करने के पश्चात अनुपयोगी सामग्री / अप्रयुक्त सामग्री को कार्यालय के परिसर से 24 घण्टे के भीतर हटाना होगा।
  4. नीलाम की जाने वाले अनुपयोगी सामग्री / अप्रयुक्त सामग्री का निरीक्षण निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस को 10 से 5 बजे तक किया जा सकता है।
  5. अधोहस्ताक्षरी को बिना कारण बताए बोली को स्वीकृत तथा अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित होगा और इस सम्बन्ध मे लिया गया निर्णय अन्तिम होगा।
WhatsApp Group Join Now