IBEX NEWS,शिमला।
राजस्व, बागवानी, व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज शाट में एपीएमसी के मार्किट यार्ड का निरीक्षण किया। शाट पहुंचने पर आढती संघ शाट के पदाधिकारियों व सदस्य द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गयाl
आढती संघ के प्रधान अश्वनी नेगी ने बागवानी मंत्री के समक्ष अपनी मांगे भी रखी तथा मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि यहां शीघ्र ही दुकानों का आवंटन व्यापारियों को कर दिया जाएगा तथा आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए फेंसिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
इसके उपरांत उन्होंने भुंतर के तेगुबेहड़ में नवनिर्मित पैकिंग ग्रेडिंग हाउस का भी निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि पैकिंग ग्रेडिंग हाउस में सेब व अनार की उच्च तकनीक वाली मशीनों के द्वारा पैकिंग व ग्रेडिंग करने की सुविधा शीघ्र ही बागवानों को उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की सहायता से लगभग 588 करोड रुपए की लागत से इस पैकिंग ग्रेडिंग भवन को स्थापित किया गया है जहां आधुनिक मशीनों द्वारा फलों की पैकिंग व ग्रेडिंग की सुविधा किसानों को उपलब्ध होगी।
इससे पूर्व उन्होंने मोहल में विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे