NEET Result 2023: चारवी Himachal टॉपर, दिल रोग विशेषज्ञ बनना सपना, टॉपर का कहना सोशल मीडिया का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए किया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

नीट यूजी-2023 की परीक्षा में देशभर में 136वां रैंक हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश की टॉपर चारवी सपटा देश के बड़े स्वास्थ्य संस्थान में कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। जिला शिमला के खलगर तहसील टिक्कर रोहड़ू की इस बेटी ने 720 में से 705 अंक हासिल किए हैं।

99.9914157 परसेंटाइल से परीक्षा पास करने वाली चारवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माँ सरला सपटा तथा पिता किशोरी सपटा और कोचिंग संस्थान विद्यापीठ के शिक्षक डॉ. रमेश शर्मा और ई रविंद्र अवस्थी को दिया है।चारवी ने बताया कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई रोहड़ू के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल और बारहवीं की शिक्षा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार से की। इनकी उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है।  

कोचिंग के साथ सोशल मीडिया से दूरी बनाकर इंटरनेट का सिर्फ पढ़ाई के लिए उपयोग करती थी।

WhatsApp Group Join Now