योग का उत्सव:किन्नौर के आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ में आयोजित किया जाएगा विशेष योग शिविर।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

21 जून, 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला के आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ में आयुष विभाग किन्नौर द्वारा विषेश योग शिविर आयोजित किया जाएगा। 


यह जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ. इंदु षर्मा ने लोगों से विषेश योग षिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि विषेश योग षिविर में वर्तमान में लोगों में बढ़ते हुए तनाव के चलते तनाव प्रबंधन व जीवनषैली संबंधित विकारों से निपटने के लिए विषेश योग आसन व मेडिटेषन करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला में ‘हर घर आंगन योग’ के तहत विभाग द्वारा जिला में पूरे माह विभिन्न स्थानों पर योग षिविर आयोजित कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया। 
उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में दुर्गम स्थान होने के बावजूद भी विभाग द्वारा जिला के दूर-दराज गांव में योग षिविरों का आयोजन किया गया तथा स्थानीय लोगों ने योग के प्रति अपनी रूची दिखाई। उन्होंने बताया कि आज के समय में अधिकतर लोगों में मानसिक बीमारियां पाई जाती हैं जिसके दृश्टिगत जिला के लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त करने के लिए 21 तनाव प्रबंधन सत्र आयोजित किए गए। 
उन्होंने बताया कि 21 जून, 2023 को जिला के विभिन्न स्थानों पर भी योग षिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा, आई.टी.आई रिकांग पिओ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ, कृषि विज्ञान केंद्र रिकांग पिओ, डाईट रिकांग पिओ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, नाको मंदिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिब्बा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगी, डी.टी.ए.एच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लियो, छोटा कम्बा ग्राम पंचायत कार्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चगांव व पंचायत भवन चारंग में योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now