कुगती जोत में ग्लेशियर के हिमखंड गिरने से मलबे में दबी भेड़बकरियाँ।भरमौर से लाहौल स्पीति चराने ले हा रहे थे पालक भेड़बकरियाँ।

Listen to this article

IBEX NEWएस,शिमला।

हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर में कुगति जोत पार करते समय ग्लेशियर से हिमखंड गिरने से कई भेड़-बकरियां मारी गई ।19 जून को भेड़-बकरियों को चराने के लिए भेड़पालक लाहौल स्पीति लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ये हादसा हो गया। कितनी भेड़-बकरियां मरी हैं, इसका सही आंकलन अभी तक नहीं लग पाया है।

जांच के लिए प्रशासन की ओर से एक टीम को मौके पर भेजी गई है।इस जोत पर पहुंचने में लगभग 2 दिन का समय लगता है। ऐसे में भरमौर प्रशासन की टीम को पहुंचने में समय लग गया। वहीं दूसरी ओर हादसे की रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन की दी जाएगी।गर्मियों के सीजन में भरमौर के कुछ भेड़पालक कुगती जोत से होते हुए लाहौल स्पीति में अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए ले जाते हैं और वहां से अगस्त-सितंबर महीने में वापस आते हुए निचले क्षेत्रों यानी कांगड़ा का रूख करते हैं। 19 जून को भेड़ पालक मुंशी राम और संसारा राम व अन्य लोग भेड़-बकरियां लेकर निकले और इस घटना से भारी नुक़सान झेलाना पड़ा है।

WhatsApp Group Join Now