हिल्स क्वीन शिमला का सर्कुलर रोड होगा चौड़ा, जमीन अधिग्रहण होगी , PWDमंत्री ने किया निरीक्षण

Listen to this article

विस्तारीकरण पर बातचीत हुई और स्थानीय mla हरीश जनारथा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को

हिल्स क्वीन शिमला को जाम मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने जमीनी स्तर पर पहल शुरू कर दी है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को शिमला की सड़कों के एक्सपेंशन के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय mla हरीश जनारथा भी मौजूद रहे।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए इस मार्ग पर जमीन अधिग्रहण कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

उन्होंने सचिवालय से संजौली चौक-लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल से सचिवालय पहुंचकर सड़क का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लक्कड़ बाजार, आईजीएमसी, विक्ट्री टनल, सब्जी मंडी, ट्रिपल एच, बेम्लोई, हिमलैंड, नोसलसवुड, छोटा शिमला में सड़क के तंग प्वाइंट को चौड़ा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बताया कि प्रदेश की राजनीतिक, प्रशासनिक और पर्यटन राजधानी होने के चलते शहर में सुगम यातायात होना बेहद आवश्यक है।

इस मार्ग पर जिन-जिन स्थानों पर जाम की स्थिति रहती है उन जगहों को चिह्नित कर चौड़ा किया जाएगा। कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए एक समिति का गठन किया है जोकि मार्ग की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श के बाद इसे क्रियान्वित करेगी। इस दौरान डीसी आदित्य नेगी, एसपी संजीव कुमार गांधी, उपमंडल दंडाधिकारी शहरी भानु गुप्ता, एमसी आयुक्त भूपेंदर कुमार, राजस्व और लोनिवि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। 


विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि सर्कुल रोड पर प्रस्तावित पार्किंगों का निर्माण भी जल्द किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड बैंक की सहायता से जो रोपवे शिमला के लिए आ रहा है उससे भी आने वाले समय में शिमला शहर को जाम से राहत मिलेगी। कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में आज सर्कुलर रोड से शुरुआत की है और आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी सुगम यातायात के लिए प्रयास किए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now