IBEX NEWS,शिमला।
श्रीखण्ड महादेव यात्रा के पहले दिन एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमर मोइन (33) के तौर पर हुई है। SDM निरमंड मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।यह हादसा पहले बेस कैंप सिंहगाड़ से थाचडू की खड़ी चढ़ाई चढ़ते वक्त हुआ है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी मौत का कारण हो सकती है। बीते कल अमर मोइन को स्वास्थ्य जांच के बाद भेजा गया है, लेकिन श्रीखंड की यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।समुद्रतल से 18,570 ऊंचाई पर होने की वजह से कई बार यहां ऑक्सीजन की भी कम हो जाती है। इसलिए श्रीखंड महादेव की 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा हर व्यक्ति नहीं कर पाता। इस बार 15 मई तक बर्फ गिरती रही है। इससे यह यात्रा और चुनौतीपूर्ण हो सकती है।