किन्नौर के बड़ा कंबा सड़क पर बीते चार रोज़ से पड़ा है मलबा।
बीमार, घरों से रोज़गार, बाज़ार से ज़रूरी काम व सामान को निकले लोगों की जान जोखिम में डाल करना पड़ रहा है भूस्खलन वाला रोड क्रॉस।
IBEX NEWS, शिमला।
आपदा प्रबंधन के पुख़्ता प्रबंधों की पोल यहाँ खुल रही है कि सरकार और उसके चुने हुए नुमाइंदे भारी बारिश के बीच सचमुच कितने सक्रिय है और जनता की जान की कितनी परवाह है। इन ख़तरों से भरी तस्वीरों को देखकर आप स्वयं समझ ही गए होंगे।स्टेट डिजास्टर कमेटी के अध्यक्ष के गृह ज़िला की ये हालत है। यहाँ चार दिनों से गाँव के सड़क मार्ग पार मलबा पड़ा है और अभी तक हालत ज्यों की त्यों है।
ज़िला किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क मार्ग़ ये भारी भूस्खलन हुआ है।गाँव भारत के हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले की निचार तहसील में स्थित है। यह जिला मुख्यालय भावनगर से 74 किमी दूर स्थित है। भावनगर बारा कम्बा गांव का उप-जिला मुख्यालय है। 2009 के आंकड़ों के अनुसार, छोटा कम्बा बड़ा कम्बा गांव की ग्राम पंचायत है। लोगों का कहना है कि पहले यहाँ कम लैंडस्लाइड था अब अचानक पहाड़ सड़क पर धँस आया है । लोग मजबूर है।घर से जरूरी काम पर और नौकरी पर जाने वाले लोगों के सामने और कोई चारा नहीं।ये ये एक मात्र रास्ता आने जाने के लिए है। देश दुनिया से गाँव कट हो गया है। सरकार से आग्रह है कि शीघ्र सड़क मार्ग बहाल हो। इस संबंध ने पंचायत प्रधान से बार वार संपर्क साधने की कोशिश की गई मगर बद्तर सिग्नल कनेक्टिविटी के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।