आढ़तियों का अब पक्का इलाज।स्पीति में मटर और सेब सीजन शुरू होने के चलते यहां आने वाले आढ़तियों का अब पुलिस थाने में पंजीकरण अनिवार्य ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

स्पीति में मटर और सेब सीजन शुरू होने के चलते यहां आने वाले आढ़तियों का अब पुलिस थाने में पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। टी ए सी सदस्य केशंग रापचिक की अध्यक्षता में स्थानीय युवाओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन से मिला ।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हर साल की तरह सेब और मटर की खरीद के लिए स्पीति घाटी में आढ़ती आते है। कई आढ़ती किसानों से मटर और सेब की खरीद कर लेते है लेकिन पूरे रुपए नहीं देते है । कुछ राशि एडवांस के तौर पर किसानों को दे दी जाती है और शेष राशि बाद में देने की बात कह देते है लेकिन बाद में राशि देते नहीं है। इस वजह जब किसान अपनी फसलों के रुपए आढ़ती से मांगे तो किसानों को डराते धमकाते है। कई किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा
ऐसे में इन आढ़तियों का स्पीति में आने पर पुलिस में कोई पंजीकरण नहीं होता है।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने जानकारी देते हुए कहा प्रतिनिधिमंडल ने उक्त समस्या को उठाया है। डीएपी काजा को आदेश दिए गए है कि स्पीति में सेब मटर की खरीद करने के लिए आने वाले आढ़तियों का पंजीकरण काजा पुलिस स्टेशन में अनिवार्य कर दिया है। स्पीति के किसानों से भी अपील है कि जिन आढ़तियों का पुलिस थाने में पंजीकरण नहीं है । उन्हें मटर और सेब को ना बेचे।

WhatsApp Group Join Now