IBEX NEWS,शिमला।
शिमला सोलन चंडीगढ़ NH 5 सनवारा कसौली के पास टोल प्लाजा में अब टोल टैक्स नहीं कटेगा।DC सोलन ने तत्काल प्रभाव से इसे बंद करने के निर्देश दिए है।एनएच बहाल होने तक टोल प्लाजा सनवारा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
जारी आदेश में ज़िलाधीश ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 05 कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है।हाल ही में भारी वर्षा के कारण सोलन से परवाणू के बीच और 02 अगस्त से कसौली तहसील के कोटी में पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।वाहनों के यातायात को अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत और जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। आसपास की ग्राम पंचायतों से प्राप्त पत्र संदर्भ में जिसमें स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि सोलन और परवाणु के बीच फोरलेन विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त है और लोगों को टोल शुल्क देने के लिए मजबूर किया जा रहा था।आम जनता ने एनएच नहीं खुलने पर टोल वसूली को लेकर नाराजगी जताई है, जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अतः उपरोक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिला
मजिस्ट्रेट-सह-अध्यक्ष, डीडीएमए सोलन, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत जनहित में एनएच बहाल होने तक टोल प्लाजा सनवारा को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।