Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऐतिहासिक ठोडो मैदान सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेले की स्मारिका का विमोचन भी किया।


उन्होंने इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का भी आनंद लिया और प्रतियोगिता के विजेता पहलवानों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सोलन के लोगों को कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद मेला मनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शूलिनी मेले का राज्य और विशेष रूप से सोलन जिले के लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।
मुख्यमंत्री ने माता शूलिनी से प्रदेशवासियों को अपना आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।
उपायुक्त सोलन एवं मेला समिति की अध्यक्ष कृतिका कुल्हरी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व हिमाचली शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण रहे।


शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सोलन के विधायक कर्नल धनी राम शांडिल, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, रतन सिंह पाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply