IBEX NEWS,शिमला।
प्रदेश के सिरमौर जिले की बर्मा पापड़ी पंचायत के कंडईवाला गांव में रविवार शाम को भारी मात्रा में पानी और मलबा आने से गोशाला समेत तीन पशु बह गए। इसके अलावा एक ट्रैक्टर और वर्कशॉप के बाहर खड़ी एक दर्जन बाइकें, स्कूल बस व एक कार भी मलबे की चपेट में आ गए। किसानों की करीब 30 बीघा जमीन भी मलबे की भेंट चढ़ गई है।
रविवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के चलते शिव मंदिर के पास आने वाले नाले में भारी मात्रा में पानी और मलबा आ गया। इस दौरान पंचायत के उपप्रधान और कंडईवाला निवासी राजेंद्र चौहान की वर्कशॉप आगे खड़ी बाइकें बह गईं। वहीं एक स्कूल बस को भी नुकसान पहुंचा।उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि रविवार देर शाम कंडईवाला में भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है। किसानों की 30 से 40 बीघा फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा मलबे व पानी में बाइक, ट्रैक्टर टाली बह गई है। एक स्कूल बस को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी मिलने के बाद राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि कंडईवाला में भारी बारिश के नुकसान की सूचना मिलते ही एसडीएम को मौके पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण सलानी नदी के साथ लगती खड्ड ने जमकर तांडव मचाया।
बॉक्स
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया की नाहन विधानसभा क्षेत्र की बर्मा पापड़ी पंचायत के कंडीवाला गांव में आधा घंटा पहले बादल फटा। बसें,गाड़ियां और मोटरसाइकिल सब दलदल में चले गए। 40 के लगभग बच्चे एक मकान की छत के ऊपर पहुंच चुके हैं, दोनों तरफ से सड़क कट गई है और तुरंत राहत की आवश्यकता है।