शिमला शहरी- ग्रामीण SDM ने सब डिवीजन में छुट्टी के ऑर्डर जारी ।अन्य डिवीजन में बच्चों और स्टाफ का कल स्कूल।जारी आदेशों से पहले फेक अधिसूचना हुईं थी जारी।

Listen to this article

फेक ऑर्डर जारी करने और उसे वायरल करने वालों के खिलाफ साइबर सेल में FIR कराने के निर्देश ।

IBEX NEWS,शिमला।

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला शहरी- ग्रामीण SDM ने सब डिवीजन में छुट्टी के ऑर्डर जारी किए गए हैं ।अन्य डिवीजन में बच्चों और स्टाफ का कल स्कूल होगा। देर शाम तक सरकार की और से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है कि प्रदेश भर के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की छुट्टियों को लेकर चिट्ठी वायरल हुई। इस वायरल पत्र के बाद हर तरफ छुट्टियों को लेकर चर्चा होती रही। हालांकि जब सरकार तक यह मामला पहुंचा, तो शिक्षा अधिकारी हरकत में आए। शिक्षा सचिव के नाम से इस पत्र को वायरल किया जा रहा था। आपदा के इस दौर में लोगों ने भी सोच लिया की सरकार ने एक दिन की और छुट्टी बढ़ा दी है। शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो फेक है। उन्होंने बताया कि इस फेक चिट्ठी की जाँच का ज़िम्मा साइबर सेल को दे दिया गया है और इस फ़र्ज़ी चिट्ठी को बनाने वाले के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर केवल 16 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी करने का फ़ैसला लिया गया था, जबकि 17 अगस्त को छुट्टी करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। स्थानीय हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी और एसडीएम शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय ले रहे हैं।
-०-

हिमाचल के सभी स्कूलों में 17 अगस्त की छुट्टी से जुड़ा फेक ऑर्डर बुधवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। यह ऑर्डर एजुकेशन महकमे के सेक्रेटरी डॉ. अभिषेक जैन और जॉइंट सेक्रेटरी एजुकेशन सुनील वर्मा के नाम से जारी किया गया।डॉ. जैन ने स्पष्ट किया है कि वायरल हो रहा ऑर्डर फेक है और सरकार के लेवल पर स्कूलों में छुट्‌टी से जुड़ा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। एजुकेशन सेक्रेटरी ने उनके नाम से फेक ऑर्डर जारी करने और उसे वायरल करने वालों के खिलाफ साइबर सेल में FIR कराने के निर्देश दिए हैं। डॉ. जैन ने कहा कि खराब मौसम, भारी बरसात या किसी भी अन्य वजह से यदि किसी जिले, सब डिवीजन या किसी खास इलाके में हालात ठीक नहीं है तो वहां के स्कूल-कॉलेजों में छुट्‌टी करने या नहीं करने के आदेश संबंधित जिले के DC या इलाके के SDM की ओर से ही जारी किए जाएंगे।शिक्षा सचिव के स्पष्टीकरण के बाद स्पष्ट हो गया है कि कल प्रदेशभर में स्कूल खुलेंगे। इस बीच शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण SDM ने सब डिवीजन में छुट्टी के ऑर्डर जारी कर दिए है। अन्य डिवीजन में बच्चे और स्टाफ कल स्कूल आएंगा।

WhatsApp Group Join Now