शमशेर सिंह गांव ब्रुआ तहसील सांगला ज़िल किन्नौर से भाई व भान्जे की खबर लेने शिव मन्दिर दो दिनों से पहुँचे है। अभी तक उन दोनों का कोई पता नहीं चला। वे आस्तिक थे और सोमवार को मंदिर आए थे।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

मेरा बड़ा भाई और भांजा अब शायद ही जिंदा हो। वे भी शिमला के शिवमंदिर भूस्खलन हादसे के शिकार हुए है और नाले में बह गए होंगे। ज़िला किन्नौर के सांगला के ब्रूआ गाँव से शमशेर सिंह अपने साथ दस पंद्रह साथियों के साथ शिमला में बाईट दो दिनों से डेरा डाले हुए हैं कि उनके अपने अब मिले कि तब मिल जाये।शमशेर सिंह का कहना हैं कि अभी तक उन दोनों का कोई पता नहीं चला। वे आस्तिक थे और सोमवार को सुबह 6 बजे मंदिर आए थे कि सात बजे के क़रीब ये हादसा हुआ और तब से दोनों का कोई पता नहीं है। हादसे के बाद मौके पर मुख्यमंत्री स्वयं आए है सरकार अपना काम बढ़िया कर रही है। उम्मीद है कि भाई , भांजे का शव शीघ्र मिले।

WhatsApp Group Join Now