मंगलवार को शिक्षक दिवस पर राजभवन शिमला में राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
IBEX NEWS,शिमला।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 13 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलेगा।शिमला में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर राजभवन में राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। कांगड़ा, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर से एक भी शिक्षक का पुरस्कार के लिए चयन नहीं हुआ है।
जिला शिमला से तीन, कुल्लू-ऊना और हमीरपुर से दो-दो शिक्षकों को चुना है। मंडी-सोलन-सिरमौर और चंबा जिला से पुरस्कार के लिए एक-एक शिक्षक का चयन हुआ है।
10 शिक्षकों का चयन प्रदेशभर से प्राप्त हुए 39 आवेदनों के आधार हुआ है। तीन शिक्षकों किशोरी लाल, दलीप सिंह और हरीराम शर्मा को सरकार की ओर से गठित राज्य स्तरीय कमेटी ने चयनित किया है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची में तीन प्रवक्ता, तीन जेबीटी और दो प्रिंसिपल शामिल हैं। इनके अलावा एक-एक डीपीई, टीजीटी, डीएम, एचटी और सीएचटी को चुना है।
पहली बार कार्यक्रम से एक दिन पहले जारी हुई सूची
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची पहली बार कार्यक्रम से मात्र एक दिन पहले जारी हुई है। सोमवार दोपहर चार बजे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना जारी होने बाद ही चयनित शिक्षकों को फोन पर इसकी सूचना दी गई है।