हिमाचल प्रदेश के चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई। अंधड़ से जिला बिलासपुर के कई इलाकों में मक्की की फसल तबाह हो गई।

Listen to this article

राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में मंगलवार को दिनभर धूप खिली।

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश के चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई। अंधड़ से जिला बिलासपुर के कई इलाकों में मक्की की फसल तबाह हो गई। राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में मंगलवार को दिनभर धूप खिली।
जिला चंबा में पवित्र मणिमहेश डल से लेकर गौरीकुंड तक 5.08 सेंटीमीटर और बैरागढ़-किलाड़ वाया साच दर्रे में 10.16, हुड़ान भुटोरी, काणों जोत, चैहणी जोत में 5.08 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है। मंगलवार तड़के भरमौर-पठानकोट हाईवे तुन्नूहटटी और पंचपूला के पास भूस्खलन होने से कुछ देर के लिए बंद रहा। जिला बिलासपुर में सोमवार को अंधड़ से खेतों में लहलहा रही मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा से फसल खेतों में बिछ गई है। अंधड़ से ग्रामीण क्षेत्रों में मक्की व धान की फसल खराब हो गई है। सदर, झंडूता, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 150 किसान परिवारों को करीब 350 बीघा भूमि पर फसल को नुकसान हुआ है। अंधड़ से बिजली के तार टूटकर गिर गए।  

WhatsApp Group Join Now