IBEX NEWS,शिमला।
बसन्तपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मझीवड के उप प्रधान जितेंद्र कुमार ने बीआरओ प्रशासन का धामी- कोरिक मार्ग पर सुन्नी तहसील के नोटीखड़ स्थित पुल की मरमन्त का कार्य आरम्भ करने के लिये आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण धामी- कोरिक मार्ग पर नोटी खड़ स्थित पुल के लकड़ी के फटे क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भारी कठनाई आ रही थी। शिमला ग्रामीण क्षेत्र की लगभग एक दर्जन पंचायतो के लोगो की आवाजाही इसी पुल के ऊपर से होती है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनो पुल की मरमन्त का मामला उपण्डलधिकारी शिमला ग्रामीण से उठाया था।
उन्ही के निर्देश अनुसार तहसीलदार सुन्नी व बीआरओ के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया था।
उन्होंने बीआरओ प्रशासन से नोटी खड़ में नया पुल लगाने का भी आग्रह किया है।ताकि क्षेत्र के लोगो को भविष्य में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े। उलेखनीय है कि गत वर्षों पूर्व बीआरओ द्वारा निर्मित नया पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण उसके उपरांत पुराने पुल से ही यातयात आरम्भ करना पड़ा था।
जितेंद कुमार ने उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण व।तहसीलदार सुन्नी का बीआरओ से पुल की रिपेयर का मामला उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है।