इको पार्क बायपास पर उद्घाटन समारोह में जगत नेगी ने की घोषणा।
विधायक निधि से तैयार इस जिम का सभी लोग उठा पाएंगे फायदा, शरीर को तंदरुस्त रखने में जिम फायदेमंद।
IBEX NEWS,Shimla
किन्नौर जिला मुख्यालय रिकोंगपिओ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम विधायक जगत नेगी ने इको_ पार्क बायपास सड़क मार्ग के समीप ओपन एयर जिम जनता को समर्पित किया।
विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना से खोले गए इस ओपनजिम की खासियत ये है कि लोग जब चाहे तब जिम में कसरत कर सकते है। वन विभाग इस जिम की देखरेख करेगा और सुबह और सायं काल में जिम में लोग पसीना बहा सकते है।
उद्घाटन अवसर पर विधायक जगत नेगी ने बताया कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बदलती जीवनशैली लोगो के स्वास्थ्य को ग्रहण लगा रहा है।
बीते एक दशक पहले रक्तचाप,मधुमेह,थायराइड, मोटापा जैसी न फैलने वाली नॉन कम्यूनल बीमारियां जो दिखती तक नहीं थी।अब आराम परस्त जीवनशैली के प्रभाव से ऐसी बीमारियां आम दिख रही है।किन्नौर जैसे ट्राइबल क्षेत्र में लोग जितना काम पहले खेतों , सेब,बादाम के बगीचों में पहले स्वयं करते थे,अब मशीनों के आने से शारीरिक कसरत कम ही हो रही है।अब कंप्यूटर का जमाना है । लोगों की मांग पर विधायक विकास निधि से जिम खोला गया है।इस दिशा में और भी प्रयास होंगे।
बदलती जीवन शैली और आधुनिकीकरण के प्रभाव से लोग नई नई बीमारियों की चपेट में आ रहे है। किन्नौर के लोग चुस्त दुरस्त रहे इसलिए इस ओपन जिम से पहले भी कल्पा, कामरू, यंगपा में भी स्थापना की है। इनडोर जिम भी बनाए गए है। उन्होंने घोषणा की कि किन्नौर के सभी गांव में ओपन जिम तैयार किए जायेंगे।ताकि प्रत्येक लोग इसका फायदा ले पाएं।