करसोग की मेहंढ़ी पंचायत के कमरोट गांव में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

करसोग की मेहंढ़ी पंचायत के कमरोट गांव में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। शुक्रवार को युवराज पुत्र दर्शन लाल गांव मेहंढ़ी अपने मवेशी की तलाश में कमरोट के जंगल में गया था। पांव फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। 

देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। युवराज कमरोट नाले में अचेत हालत में गिरा मिला।परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल करसोग पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। 

शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच जारी है। तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

WhatsApp Group Join Now