Listen to this article

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों के बारे में विस्तार से बताया। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे।

IBEX NEWS,शिमला।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान जार दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों के बारे में विस्तार से बताया। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे।

पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है। 

बॉक्स

मध्यप्रदेश :चुनाव का कार्यक्रम

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।
मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्तूबर को जारी होगी।
नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर होगी।
नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्तूबर को की जाएगी।
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी।

बॉक्स

राजस्थान :चुनाव का कार्यक्रम

200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा
मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी।
उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी।
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी।

बॉक्स

छत्तीसगढ़ :चुनाव का कार्यक्रम


कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों मतदान होगा।
पहले चरण के तहम सात और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।
पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा।
पहले चरण लिए 13 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी।
20 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्तूबर को की जाएगी।
23 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा।
दूसरे चरण के लिए 21 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी।
30 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
दूसरे चरण के लिए 31 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
दो नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को होगी।

बॉक्स

तेलंगाना :चुनाव का कार्यक्रम

119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदानविधानसभा चुनाव के लिए तीन नवंबर को अधिसूचना जारी होगी।10 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी।15 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।30 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। 

बॉक्स

मिजोरम  :चुनाव का कार्यक्रम
सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा।
तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
चुनाव के लिए 13 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी।
20 अक्तूबर को नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्तूबर को होगी।
23 अक्तूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा।

WhatsApp Group Join Now