केवल उन्हीं स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिन्हें मानसून के मौसम के दौरान भारी बारिश, बाढ़ के कारण बंद करना पड़ा था।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में आपदा से नुकसान की भरपाई के लिए जारी किए गए आदेशों में शिक्षा निदेशालय ने संशोधन किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी ताजा निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि केवल उन्हीं स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिन्हें मानसून के मौसम के दौरान भारी बारिश, बाढ़ के कारण बंद करना पड़ा था। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित स्कूलों को केवल उस अवधि के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगानी होंगी, जब स्कूल वास्तव में बंद रहे। यदि स्कूल रुक-रुककर 10 दिनों तक बंद रहे तो प्रति दिन केवल 6 घंटे की दर से 60 कार्य घंटों की क्षतिपूर्ति करनी होगी। यदि लगातार दो छुट्टियां पड़ती हैं तो स्कूल प्रमुख एक छुट्टी वाले दिन भी स्कूल खुला रखने का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि पूरा स्कूल छुट्टियों के दिन अतिरिक्त कक्षाओं में भाग लेगा। निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों से भी अनुरोध है कि वे स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर व्यवस्था करें और स्कूल प्रशासन के पास उपलब्ध अन्य साधनों से पढ़ाई के नुकसान की भरपाई भी करें।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिनों पत्रकार वार्ता में इस नई व्यवस्था को लागू करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में शिक्षा निदेशालय ने भी निर्देश जारी किए थे जिसमें अब संशोधन किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now