IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी और शास्त्री के 1,354 पदों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।जेबीटी के 1161 और शास्त्री के 193 पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया गया है। जेबीटी के जिला मंडी में सबसे ज्यादा 244 पद भरे जाएंगे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कांगड़ा में 166 और शिमला में 169 जेबीटी की भर्ती होगी। सोलन में 108, चंबा में 84, बिलासपुर में 70, हमीरपुर में 86, किन्नौर में 10, कुल्लू में 70, लाहौल-स्पीति में 8, सिरमौर में 86 और ऊना में 60 पद भरे जाएंगे। शास्त्री के जिला मंडी में सबसे ज्यादा 59 पद भरे जाएंगे। कांगड़ा में 52 और सोलन में 31 जेबीटी की भर्ती होगी।हमीरपुर 11, किन्नौर 1, कुल्लू 9, शिमला 4, सिरमौर 4 और ऊना में 22 पद भरे जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया उपनिदेशक शिक्षा कार्यालयों में 20 से 25 नवंबर तक निर्धारित की गई है। अंतिम मेरिट सूची निदेशालय स्तर पर तैयार की जाएगी। शास्त्री के पदों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया उपनिदेशक शिक्षा कार्यालयों में 17 से 18 नवंबर तक निर्धारित की है।