कुशांजलि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा 13 अक्टूबर 2023 को एक कार्यक्रम “उड़ान” आयोजित किया गया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

कुशांजलि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा 13 अक्टूबर 2023 को एक कार्यक्रम “उड़ान” आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का केन्द्रीय बिंदु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रोशन लाल जिंटा के काव्य संग्रहों का विमोचन एवं समीक्षा रहा।
इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर राजिन्द्र वर्मा जी रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बी. के. शिवराम माननीय अधिष्ठाता अध्ययन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला एवं प्रोफेसर एस. एल. कौशल, माननीय अधिष्ठाता कल्याण हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय,शिमला उपस्थित रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. भवानी सिंह जी रहे।
इस कार्यक्रम में राहुल, विशाल राणा, डोना ठाकुर, सोनिया, सचिन, कमलचंद इत्यादि विद्यार्थियों ने प्रोफेसर रोशन लाल जिंटा के काव्य संग्रहों की समीक्षा की और बबिता ,दीपिका, लक्षित, गीतांजलि, सचिन व राहुल ने काव्य पाठ में अपनी भागीदारी दी।


इसके अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभिन्न आचार्य उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुशांजलि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच में अपना भरपूर योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में रोशन लाल जिंटा के जिन काव्य संग्रहों का विमोचन एवं समीक्षा की गई वे इस प्रकार से है,
1) जीवनधारा
2) लम्हें
3) कशिश
4) उड़ान
5) सिलवटे।
इस कार्यक्रम की आयोजक टीम में दिनेश ,अंजली, रेशमा, प्रियंका, खुशबू, पल्लवी, निधि, प्रगति, विशाल राणा, रंजना इत्यादि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और अपनी बहुमूल्य भागीदारी दी।

WhatsApp Group Join Now