हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार रात और रविवार सुबह प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार रात और रविवार सुबह प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी हुई है । लाहौल, कुल्लू, किन्नौर, धर्मशाला और चंबा की ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं।13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा से ग्रांफू तक ताजा बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई है। वहीं, दारचा पुलिस चेकपोस्ट की टीम ने शिकुंला दर्रे में बर्फबारी के चलते शनिवार रात को फंसे नौ मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है।

राजधानी शिमला समेत निचले क्षेत्रों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। ज़िला शिमला के नारकंडा के पास हाटू पीक में सीजन का पहला हिमपात हुआ है।

कोकसर सहित सिस्सू, और चंद्रा घाटी में झमाझम बारिश हुई है। रोहतांग दर्रे में 15 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। दारचा और सरचू में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बाधित हो गया है। रविवार दोपहर बाद ग्रांफू से काजा जाने वाली गाड़ियों को कोकसर चेक पोस्ट से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। काजा-समदो सड़क फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों के लिए ठप है। चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग दूसरे दिन भी यातायात के लिए बाधित रहा। मंडी, सिरमौर और हमीरपुर के कुछ इलाकों में शनिवार रात तेज आंधी चली और बारिश हुई।

बॉक्स।

सोमवार को येलो अलर्ट, 18 तक मौसम खराब
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। 18 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम खराब बना रहेगा। इसके बाद धूप खिलने के आसार हैं। चंबा के सलूणी में 22, मैहरे में 14, नारकंडा में 13, डलहौजी में 11, मंडी में 9 और बरठीं में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

WhatsApp Group Join Now