प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के कुल 1161 पदों के लिए बैच वाईज आधार पर होगी नियुक्ति।

Listen to this article


जिला किन्नौर में 10 पदों के लिए 20 से 25 नवम्बर, 2023 तक होगा साक्षात्कार

IBEX NEWS,शिमला।

उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुलदीप नेगी ने आज यहां बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के कुल 1161 पदों के लिए बैच वाईज आधार पर नियुक्ति की जानी है जिसके तहत जिला किन्नौर में कुल 10 पद भरे जाएंगे जिसके लिए साक्षात्कार 20 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2023 तक उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय जिला किन्नौर में लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में अनारिक्षत वर्ग के 31 दिसम्बर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 05 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 31 दिसम्बर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 01 पद भरा जाएगा तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 31 दिसम्बर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 03 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थी जिनका नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह 20 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2023 तक उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय जिला किन्नौर स्थित रिकांग पिओ में सभी आवश्यक दस्तावेजों व एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित पहुंचना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now