गोबर खाद लेकर आ रही पिकअप नदी में गिरी, शिमला जिले के तीन लोगों की मौके पर मौत हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर हादसा हो गया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

गोबर खाद लेकर आ रही पिकअप नदी में गिरी, शिमला जिले के तीन लोगों की मौके पर मौत हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर शनिवार सुबह हादसा हो गया। यहां एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी सड़क से 200 फीट नीचे टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार शिमला जिले की नेरवा तहसील की टिक्करी पंचायत के रहने वाली तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र के मिनस पाटन के समीप हुआ। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने शव बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिए। मृतकों की पहचान 26 साल के चालक राकेश कुमार निवासी हिराह टिक्करी, वाहन मालिक 35 साल के सुरजीत सिंह निवासी टिक्करी और 48 साल के श्याम सिंह निवासी धनत टिक्करी के तौर पर हुई है। ये तीनों शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड के पाटन गांव में गोबर खाद लेने गए थे। शनिवार सुबह खाद लेकर वापस टिकरी जा रहे थे। हादसे के दौरान किसी को पता नहीं चला। इस बीच हिमाचल की तरफ से सड़क पार कर रहे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा और फिर फोन कर पाटन के लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

WhatsApp Group Join Now