हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन प्राइमरी और मिडल स्कूलों में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन प्राइमरी और मिडल स्कूलों में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है। दिसंबर 2023 में वार्षिक परीक्षाओं के चलते प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह निर्णय किया है।

नवंबर और दिसंबर के दौरान गैर शिक्षण गतिविधियों नहीं करने के लिए कहा गया है। शिक्षा निदेशालय से जारी अधिसूचना में कहा है कि दिसंबर में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं भी दिसंबर के पहले सप्ताह में होंगी।

ऐसे में स्कूूलों में नवंबर और दिसंबर के दौरान खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां न की जाएं। ऐसी कोई भी गतिविधि न की जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो। नवंबर और दिसंबर के दौरान पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now