शिमला के प्रतिष्ठित सेंट एडवर्ड स्कूल में शनिवार को केजी कक्षा के छात्रों की बेहद आकर्षक प्रस्तुति के साथ वार्षिक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

Listen to this article

प्रधानाचार्य फादर अनिल सिक्यॉरिया और आमंत्रित अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया ।

कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम से फेमस हुए सीने स्टार अमिताभ बच्चन के प्रिय अरुणोदय ने गाना गाकर प्रस्तुति दी। 

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट एडवर्ड में शनिवार को केजी कक्षा के छात्रों की बेहद आकर्षक प्रस्तुति के साथ वार्षिक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों ने इस समारोह में न केवल अपना अद्भुत प्रदर्शन किया बल्कि ऑडिटोरियम में बैठे लोगों का मन मोह लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों की गणेश वंदना से हुई।

स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अनिल सिक्यॉरिया और आमंत्रित अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया ।

वेलकम डांस से बच्चों ने अतिथियों का मन मोहा। पंजाबी भांगड़ा, जंगल की कहानी में कैसे एक दूसरे के सहयोग से जानवर ख़ुशी ख़ुशी रहते है। ख़रगोश कछुए की कहानी में बच्चों ने जान डाली। सभी ने अपने पात्रों को बखूबी निभाया।आकर्षक अंदाज़ में पेश की गई क़व्वाली में बच्चों ने खूब तालियाँ बटोरी।


केजी कक्षा के छात्रों ने ही अतिथियों का स्वागत किया और पेश की जा रही प्रस्तुतियों को लेकर अवगत किया।

रंग-बिरंगे परिधानों में छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम से फेमस हुए सीने स्टार अमिताभ बच्चन के प्रिय अरुणोदय ने गाना गाकर प्रस्तुति दी। 

प्राचार्य ने बीते दिनों स्कूल ने आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर अध्यापकों और छात्रों के कठिन परिश्रम को सराहा । बताया कि कैसे छोटे बच्चे भी फ़ेस्टीविटा दान उत्सव को लेकर उत्साहित रहें हैं और बड़ों के लिए भी अपनी पॉज़िटिविटी से प्रेरणा स्त्रोत रहते हैं।

उन्होंने इस अवसर पर केजी क्लास के बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और शुभकामनाएँ दी और आमंत्रित अतिथियों का आभार जताया।

WhatsApp Group Join Now