IBEX NEWS,शिमला।किन्नौर जिले के नाथपा के पास पांच दिनों से बंद एनएच-5 बुधवार को भी बहाल नहीं हो पाया है। एनएच प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी इसको लेकर दिन-रात जुटे हैं। पहाड़ी से बार-बार भूस्खलन से काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों एनएच-5 पर नाथपा झूला के पास 260 मीटर सड़क भारी भूस्खलन से अवरुद्ध हो गई थी। विभाग ने अब तक 240 मीटर से मलबा
हटा दिया है। 20 मीटर शेष मलबा और पत्थरों को हटाना बच गया है। विभाग ने दावा किया कि एनएच जल्द बहाल किया जाएगा।
वहीं एनएच पांच बंद होने से कई बड़े वाहन पिछले पांच दिनों से वहां पर खड़े हैं। इसके कारण उनका लाखों का नुकसान भी हो रहा है। बुधवार देर शाम में राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मार्ग बहाल करें ताकि लोगों को परेशानियों से राहत मिल सकें। एनएच-5 प्राधिकरण रामपुर के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया एनएच पांच को बहाल करने में दिन-रात जुटे हैं। बीच-बीच में भूस्खलन से बहाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।