BREAKING:हिमाचल प्रदेश के करसोग में टाटा सूमो गाड़ी खाई में गिरी। हादसे में 4 महिलाओं सहित पांच की मौत , 6 लोग घायल।

Listen to this article

घटना के कुछ देर बाद PWD विक्रमादित्य सिंह का काफिला भी वहां से करसोग की ओर जा रहा था तो उन्होंने आगामी कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोक कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

घायलों को मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया गया।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल ज़िला मंडी के करसोग में शुक्रवार दोपहर टाटा सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई और हादसे में 4 महिलाओं सहित पांच की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग घायल है। ​​​​​यह हादसा अलसिंडी के उतक मोड़ के पास पेश आया।


CM expresses grief over accident deaths
Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu has expressed grief over the death of five persons who were killed in the road accident near Alsindi in Karsog area of Mandi district today. As many as six persons have been injured in the mishap. The Chief Minister has wished for the speedy recovery of the injured.
The Chief Minister directed the concerned authorities to provide all possible assistance to the next of kin of the deceased and best of the treatment to the injured.
The Chief Minister prayed to the Almighty to give peace to the departed souls and strength to the bereaved family members.

घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया।मृतकों में वाहन चालक भी शामिल है। घटना के कुछ देर बाद PWD विक्रमादित्य सिंह का काफिला भी वहां से करसोग की ओर जा रहा था तो उन्होंने आगामी कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोक कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।घायलों को मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया गया।

बॉक्स

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज ज़िला मंडी के करसोग क्षेत्र में अलसिंडी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है।

WhatsApp Group Join Now